Logo
Header
img

फतेहाबाद: गांव पिरथला का स्कूल हुआ अपग्रेड, सांसद ने सीएम एवं शिक्षा मंत्री का जताया आभार

जिले के गांव पिरथला के राजकीय उच्च विद्यालय को अपग्रेड कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कर दिया गया है। स्कूल को अपग्रेड करने पर पिरथला के ग्रामीण शनिवार को राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के आवास पर पहुंचे और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और सांसद सुभाष बराला का आभार व्यक्त किया और लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर सांसद सुभाष बराला ने समस्त ग्रामवासियों एवं बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि विद्यालय के अपग्रेडेशन की प्रक्रिया पहले से चल रही थी, जिसे अब औपचारिक स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि यह विषय शिक्षा मंत्री के संज्ञान में लाया गया था, जिनके प्रयासों से यह निर्णय संभव हुआ। इस विद्यालय के वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर अपग्रेड होने से पिरथला ही नहीं, बल्कि आसपास के छोटे गांवों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ प्राप्त होगा। बराला ने कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के समुचित अवसर उपलब्ध कराए जाएं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार शिक्षा के क्षेत्र में समावेशी विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। प्राथमिक से लेकर वरिष्ठ माध्यमिक स्तर तक विद्यालयों का सशक्तिकरण, संसाधनों की उपलब्धता, शिक्षकों की नियुक्ति एवं आधारभूत ढांचे का विकास सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है, जिससे ग्रामीण विद्यार्थी भी उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त कर सकें और उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।

राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का आभार व्यक्त किया और विद्यालय के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने हेतु आवश्यकता अनुसार सभी सुविधाएं बच्चों को उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए जो भी स्कूल की मांगे होगी उसको पूरा कराया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को एक बेहतर और अनुकूल शिक्षण वातावरण प्रदान किया जा सके। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को आधार बनाकर युवाओं को रोजगार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए सुव्यवस्थित प्रबंध और मार्गदर्शन की व्यवस्था की गई है। पंचायत, नगर पालिका, चुने हुए जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों ने मिलकर अभ्यार्थियों के सहयोग में सराहनीय भूमिका निभाई। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो रहे सभी अभ्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Top