Logo
Header
img

प्रेमजाल में फंसाकर अपनी शिष्या को बनाया हवस का शिकार, स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार

हरदोई, 02 सितम्बर (हि.स.)। मझिला थाना पुलिस ने सोमवार को एक स्कूल के प्रबंधक को अपनी ही शिष्या को प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है।

टोडरपुर ब्लॉक के एक स्कूल प्रबंधक विनय वाजपेई ने अपनी ही शिष्या को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया। बीते जुलाई माह में उसे अपने ही स्कूल में बतौर शिक्षक के पद रख लिया। आरोप है कि वह पांच माह से उसे अपनी हवस का शिकार बना रहा है। जब उसका मन भर गया तो उसने अपने मित्र शाहजहांपुर के इमलिया निवासी अभिषेक यादव को वह वीडियो दे दिया। अभिषेक ने भी उस वीडियो को आधार बनाते हुए 20 दिन पहले लड़की पर दुष्कर्म का दबाव बनाया। लड़की ने जब यह सब करने से मना कर दिया तो उसने वीडियो वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर उसके माता-पिता को जानकारी हुई। इसके बाद पीड़िता ने थाना मझिला में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा ने बताया कि तारागांव में स्कूल प्रबंधक विनय बाजपेयी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे आरोपित की तलाश में पुलिस जुटी है।


Top