Logo
Header
img

ट्रेलर की चपेट में आए स्कूटी सवार युवक की मौत

मीरजापुर, 02 नवम्बर (हि.स.)। अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर चौकी अंतर्गत रसूलागंज में मंगलवार की देर रात सड़क पार करते समय सामने से आ रहे ट्रेलर के धक्के से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अदलहाट क्षेत्र के छोटा मीरजापुर गांव निवासी प्रदीप सिंह (27) पुत्र कृपाशंकर सिंह स्कूटी पर सवार होकर बाजार गया था। वापस घर लौटते समय रसूलागंज के पास वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को पार करते समय पीछे से आ रही ट्रेलर ने धक्का मार दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वाहन चालक ट्रेलर सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है।
Top