Logo
Header
img

मोतिहारी डायट भवन में शिक्षा विभाग के कर्मियो और शिक्षकों के बीच हाथापाई

पूर्वी चंपारण,25 फरवरी(हि.स.)। डायट भवन में ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे नव नियुक्त शिक्षकों और डायट भवन के कर्मियों के बीच जमकर लात घुसे चले।इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो आज तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग के कर्मियों व शिक्षको के बीच पहले वाद विवाद हुआ जो देखते ही देखते हाथापाई में तब्दील हो गया।इस वाकया की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची ने बीच बचाव कर मामला को शांत कराया। घटना मोतिहारी शहर के छतौनी थाना क्षेत्र स्थित डायट भवन की है। बताया जा रहा है कि डायट भवन में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे नव नियुक्त शिक्षको को फिंगर प्रिंट के माध्यम से डिजिटल ज्वाइनिंग करना था। शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार इस कार्य के लिए नव नियुक्त शिक्षकों के साथ-साथ विद्यालय के प्राचार्य को भी पहुंचना अनिवार्य था।प्रारंभ में शिक्षक कतारबद्ध होकर अपना थंब लगा रहे थे। तभी वहां से गुजर रहे डीपीएम से एक-एक विद्यालय के प्राचार्य से किसी बात को लेकर नोक-झोंक शुरू हुई और देखते ही देखते मामला इस कदर बिगड़ा कि दोनों तरफ से हाथापाई शुरू हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के कर्मियों ने एक विद्यालय के प्राचार्य की जमकर धुनाई कर दी। इस पूरी घटना का किसी शिक्षक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वीडियो में कुछ लोग मिलकर एक शिक्षक की पिटाई करते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो को देख लोग शिक्षा विभाग और शिक्षको की इस कारगुजारी पर खुब तंज कसते दिख रहे है।
Top