Logo
Header
img

एसडीआरएफ ने पौड़ी में नदी में फंसे कार सवार व्यक्ति को बचाया, तीन की तलाश जारी

देहरादून/पौड़ी, 12 जुलाई (हि. स.)। जनपद पौड़ी के सिद्धबली मंदिर के पास नदी में देररात्रि फंसे एक व्यक्ति को सकुशल रेस्क्यू किया गया। कोतवाली कोटद्वार ने एसडीआरएफ को नदी के बीच में बने टापू में एक व्यक्ति के फंसे होने की सूचना दी थी। तेज बहाव और बढ़े हुए जलस्तर के कारण वह नदी पार करने में असक्षम था। यह व्यक्ति अपने अन्य चार साथियों के साथ कार पर था। उनकी कार नदी में गिर गई थी। एसडीआरएफ टीम के जांबाज जवानों ने टापू में फंसे मुसराफ (35) बिजनौर, उत्तर प्रदेश तक पहुंच बनाई। उसे लाइफ जैकेट पहनाकर रोप के माध्यम से सुरक्षित किनारे तक लाया गया। मुसराफ का कहना है कि वह अपने साथियों के साथ दुग्गडा से कोटद्वार की तरफ कार से आ रहा था। अचानक कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। उसका एक साथी किसी तरह तैरकर किनारे पहुंचा। वह फंस गया। उसके साथी ने पुलिस को सूचना दी। बताया गया है कार में पांच लोग सवार थे। बाकी तीन लापता लोगों की तलाश में संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सर्चिंग के दौरान कार मिल गई है।
Top