गुजरात चुनाव : शाम 5 बजे बंद हो जाएगा चुनाव प्रचार
अहमदाबाद, 03 दिसंबर (हि.स.)। गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए शनिवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। दूसरे चरण में उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा। पहले चरण में अपेक्षाकृत 6 से 7 फीसदी कम मतदान होने के कारण सभी राजनीतिक दलों में चिंता फैली हुई है। वे दूसरे चरण में मतदाताओं को टर्नअप कराने से लेकर उन सभी संभव तरकीबों को आजमाने में जुट गए हैं, जिससे उनके पक्ष में अधिक से अधिक मतदान हो।
शनिवार को भाजपा और आम आदमी पार्टी की ओर से रोड शो और जनसभा का आयोजन किया गया। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तीन जनसभा का आयोजन किया गया। उन्होंने सुबह धोलका (अहमदाबाद), खेडा और आणंद में सभा की। आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार सुबह गरबाडा, दाहोद, झालोद और फतेहपुरा में रोड शो किया। केन्द्रीय मंत्री परशोत्तम रुपाला की 3 जनसभा तय की गई। उन्होंने सुबह बनासकांठा जिले के धानेरा, छोटा उदेपुर के जेतपुर पावी और बोरसद में जनसभा की। वहीं मंत्री स्मृति ईरानी ने सुबह अरवल्ली जिले के मोडासा और पाटण के सिद्धपुर में रोड शो किया। इसके अलावा गुजराती टीवी सीरियल कलाकार मनोज जोशी ने भाजपा के लिए अहमदाबाद के निकोल में रोड शो किया। पूर्व मंत्री परशोत्तम सोलंकी ने धोलेरा के पास भाणगढ गांव में सभा की।