मप्र हज नीति को लेकर भोपाल में सेमिनार आज
भोपाल, 08 दिसंबर (हि.स.)। राज्य की प्रस्तावित हज नीति को लेकर गुरुवार को राजधानी भोपाल में बड़ा सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। इसमें मुस्लिम समाज के 250 से ज्यादा बुद्धिजीवी शामिल होंगे। इस दौरान नेशनल हज कमेटी के चेयरमैन एपी अब्दुल्ला कुट्टी भी मौजूद रहेंगे। सेमिनार में इंदौर और भोपाल से मदीना की सीधी उड़ान और खर्च को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
हज नीति को लेकर आयोजित हो रहा सेमिनार एयरपोर्ट रोड स्थित हज हाउस में होगा। इसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेशभर से बुद्धिजीवी शामिल होंगे। सेमिनार में शामिल बुद्धिजीवी हज यात्रियों को क्या सुविधाएं दे सकते हैं, इसे लेकर वे सुझाव भी देंगे।
मध्य प्रदेश हज कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रफत वारसी ने बताया कि प्रस्तावित हज नीति में लोग अपने सुझाव देंगे। इन सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। पहले भोपाल और इंदौर से मदीना के लिए सीधी स्पेशल फ्लाइट थी, जिसे बंद कर दिया गया है। अब मुंबई से जाना पड़ता है। इससे हज यात्रियों को ज्यादा राशि चुकाना पड़ती है। सेमिनार में मांग रखेंगे कि आगामी हज यात्रा के लिए भोपाल और इंदौर से फ्लाइट चालू रहे।