सिवनी, 18 जून(हि.स.)। जिले के कुरई थाना पुलिस ने रविवार को दिल्ली से चोरी हुई क्रेटा कार को बस स्टैंड कुरई से बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने बताया कि रविवार को सिवनी पुलिस कंट्रोम में सूचना मिली कि एक सफेद रंग की (फोर व्हीलर वाहन) क्रेटा गाडी दिल्ली से चोरी हुई है, वह छपारा होते हुए नागपुर की तरफ जा रही है। सूचना मिलने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर कुरई थाना पुलिस ने क्षेत्र में चैकिग प्रारंभ की। कुछ ही देर में एक सफेद रंग की क्रेटा गाडी कुरई घाटी की तरफ से तेजी से आते दिखी, जिसे पुलिस द्वारा रोका गया तथा वाहन में सवार एहसान (34) पुत्र मोहम्मद याकूब एवं फुरखान (30) पुत्र मुस्ताक दोनों निवासी मेरठ से वाहन के कागज दिखाने को कहा गया, जिस पर दोनों ने पुलिस को गोलमोल जवाब दिया। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली में लोजी गाडी चलाते हैं। एहसान ने बताया कि 17 जून को गढ़दू निवासी सदर मेरठ ने 2 बजे इसके घर आकर कहा कि क्रेटा गाडी को हैदराबाद लेकर जाना है जो भी खर्चा होगा, वह देगा व जब वहां हैदराबाद पहुंच जाए तो वहां लोकेशन भेज दूंगा, जिसको गाडी देना है वह उस जगह पर आ जायेगा। शाम 8 बजे गट्टू ने उसे गाडी नंबर एपी 39 एचबी 4144 दी जिस पर उसने अपने दोस्त फुरखान को हैदराबाद घूमने चलने को कहा।
बताया गया कि पुलिस ने वाहन की तलाशी ली इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नही मिली तथा क्रेटा वाहन के इंजन व चेचिस नंबर को सर्च करने पर वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल 11 सीसी 0848 होना पाया गया। जबकि इस गाडी में यह नंबर प्लेट बदलकर इसकी जगह पर न प्लेट एपी 39 एचबी 4144 का उपयोग किया गया है। पुलिस ने इस मामले की सूचना दिल्ली पुलिस को दी है।