Logo
Header
img

सात लावारिस बच्चों का रेस्क्यू कर परिजनों को सौंपा

फरीदाबाद, 25 अप्रैल जिला पुलिस ने सात बच्चों को रेस्क्यू कर उनके जीवन को सही दिशा दिखाने के लिए व उनकी देखभाल के लिए परिजनों को प्रेरित करने का सराहनीय कार्य किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने मंगलवार को बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्य करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने आज अब तक 7 बच्चो को तलाश कर परिजनों के हवाले किया है। ऑपरेशन के तहत थाना सदर बल्लबगढ़ की टीम ने तीन बच्चों के संबंध में कल एक लिखित सूचना मिली जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रबंधक ने एक टीम बनाई टीम ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों बच्चो को सकुशल बरामद कर लिया है। तीनो बच्चे 13,14,15 साल के है। थाना बीपीटीपी पुलिस टीम ने लावारिस घूमते हुए मिला 2 नाबालिंग बच्चो को मुस्कान ऑपरेशन के तहत तलाश कर सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया। सीडब्ल्यूसी द्वारा बच्चों की काउंसलिंग करके वारशान के हवाले किया है। दोनों बच्चे परिजानों की डांट के कारण बिना बताए घर से निकल आए थे। दोनों बच्चे 15 व 16 वर्ष के है। दोनों बच्चो को पीसीआर, राइडर, एवं ईआरवी की मदद से मात्र 2 घंटे के अंदर खोजकर कर परिजनों के हवाले किया है। थाना सेक्टर-31 पुलिस टीम ने एक 8 वर्ष के लावारिस अवस्था में घूम रहे बच्चा मिला जो अपने घर का पता बताने मे असमर्थ था। जिसको सरकारी गाडी मे बैठाकर थाना एरिया में 2 घन्टे राजीव नगर वा सेक्तर 30/31 में परिजनो की तलाश की परिजनो का सेक्टर 31 टाउन के पास मिले बच्चे को सकुशल लौटाकर परिजनों की मुस्कान लौटाई। थाना आदर्श नगर पुलिस टीम को रात के समय बच्चे के गुम होने पर सूचना मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने थाना एरिया से तलाश कर सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले किया है। तलाश सभी बच्चों के परिजनों ने फरीदाबाद पुलिस का तह दिल से धन्यवाद किया।
Top