पुंछ स्थित बाबा बूढ्डा अमरनाथ यात्रा का सातवां जत्था बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हो गया।
गुरूवार सुबह बम बम भोले के नारे लगाते हुए भगवती नगर आधार शिविर से कुल 876 श्रद्धालु का एक जत्था पुंछ के लिए रवाना हो गया। 11 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में जम्मू कश्मीर के अलावा बाहरी राज्यों के श्रद्धालु भी बाबा बूढ्डा अमरनाथ रूपी भगवान शिव के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।
बाबा बूढ्डा अमरनाथ का यह मंदिर जम्मू संभाग के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। बाबा बूढ्डा अमरनाथ की यह यात्रा छड़ी मुबारक (पवित्र गदा) के आगमन के साथ ही समाप्त होती है। पुंछ का यह तीर्थस्थल पुल्सता नदी के किनारे पर स्थित है। यह नदी पवित्र मानी जाती है और श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश करने से पहले इस नदी में स्नान करते हैं और फिर बाबा बूढ्डा अमरनाथ के दर्शन करते हैं।
इसी बीच श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा मंदिर तक की यात्रा को अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया गया है। श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी तथा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरम्मत कार्य के चलते 23 अगस्त से अमरनाथ यात्रा को जम्मू से अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया गया है। इसी दौरान अभी तक श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा में बर्फ से बने लिंग रूपी भगवनन शिव के 4.4 से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।