Logo
Header
img

अमित शाह ने जयंती पर गोलवलकर जी को नमन किया

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज (सोमवार) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर उपाख्य गुरुजी की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण किया। शाह ने एक्स हैंडल पर लिखा, ''राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक और महान विचारक श्रद्धेय गोलवलकर जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।'' केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा, ''पूज्य गुरुजी ने अपना सम्पूर्ण जीवन देशसेवा में समर्पित कर राष्ट्रोत्थान के अनेक कार्य किए। उन्होंने अपनी विचारशक्ति और कार्यशक्ति से असंख्य स्वयंसेवकों को मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित किया। उनके आदर्श, विचार और सिद्धांत हमें सदैव राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।''
Top