Logo
Header
img

शहनाज अख्तर के गीतों से भगवा रंग में डूबा रहा धमतरी

धमतरी, 28 मार्च ।शहनाज अख्तर के भक्ति गीतों से धमतरी शहर रात भर भगवा रंग में डूबा रहा। तड़के तीन बजे तक जगराता सुनने लोग रामलीला मैदान में जम रहे। 26 मार्च की रात 10.30 बजे से शहनाज अख्तर ने भजनों और गीतों की प्रस्तुति दी और मुझे चढ़ गया भगवा रंग, छुम-छुम छन-छन बाजे मैय्या पांव पैजनियां, शंकर चौरा रे महामाई कर रही, मेरी मैय्या की चुनरी उड़ जाए, उनके हाथों में लग जाए ताला जैसे भक्ति गीत गाए। पहले बनेगी मंदिर राम की भजन पर हजारों लोग एक साथ थिरकने से स्वयं को नहीं रोक पाए। सहयोगी कलाकारों ने भी गीत गाए। तड़के तीन बजे तक लोग जमे रहे। कार्यक्रम के बीच में आयोजक पं. राजेश शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, लक्की डागा ने पुष्प गुच्छ भेंटकर एवं विशाल हार पहनाकर शहनाज अख्तर का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सरला जैन एवं आभार प्रदर्शन राजेन्द्र शर्मा ने किया। जगराता में गोपाल शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, भानु चंद्राकर, हेमलता शर्मा, पार्वती वाधवानी, सरला जैन, भागेश बैद, कुमार रणसिंह, कवीन्द्र जैन, सरिता यादव, चित्ररेखा निर्मलकर, प्रीति कुंभकार, सुशीला तिवारी,सहित आयोजन समिति के सदस्य एवं हजारों लोग उपस्थित रहे। पं. राजेश शर्मा ने कहा कि एक मां के द्वारा एक मां के लिए माताओं के संयोजन में मां की अराधना आज हो रही है। उसका आयोजन करने का सौभाग्य मेरे लिए एक अद्भुत क्षण है। धमतरी में विंध्यवासिनी सहित संपूर्ण मातृ शक्तियों के लिए समर्पित यह जगराता शहर की गौरवशाली परंपरा की आगे बढ़ाते हुए हम सबको एकता के सूत्र में बांधे रखेगा। इसके लिए नारी शक्ति मंच सहित प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी आभार व्यक्त करता हूं। शहनाज अख्तर ने कहा कि मेरे दिल में बसे हैं राम, मैंने जीवन उन्हें समर्पित कर दिया। उनकी बातों से प्रभावित होकर पं. राजेश शर्मा मंच पर पहुंचकर उनके चरण छूते हुए कहा कि आज मैंने इस आयोजन के माध्यम से अपने सार्वजनिक जीवन में धन्य कर लिया।
Top