नई दिल्ली, 9 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने सनसनीखेज श्रद्धा मर्डर केस में आरोपित आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है। शुक्रवार को आफताब की न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो रही थी, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया।
श्रद्धा मर्डर केस में आरोपित आफताब पूनावाला को 26 नवंबर को कोर्ट ने आजतक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 22 नवंबर को कोर्ट ने 26 नवंबर तक की पुलिस हिरासत में भेजा था। 21 नवंबर को साकेत कोर्ट ने आरोपित आफताब का पोलिग्राफ टेस्ट करने की अनुमति दी थी। उसके पहले साकेत कोर्ट ने आफताब का नार्को टेस्ट करने का आदेश दिया था। 17 नवंबर को कोर्ट ने आफताब की पुलिस हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ा दी थी।
उल्लेखनीय है कि श्रद्धा को उसके प्रेमी आफताब ने हत्या कर उसके शव के करीब तीस टुकड़े कर दिए थे। शव के टुकड़ों को फ्रीज में रखने के बाद उसने उन अंगाें का एक-एक कर जंगल फेंक दिए थे। बाद में मामला खुलने पर पुलिस ने जांच-पड़ताल के दौरान आफताब की निशानदेही पर श्रद्धा के कई अंगों को बरामद किया है।