Logo
Header
img

मुख्यमंत्री शिवराज ने इंदौर में रेसीडेंसी कोठी गार्डन में लगाया आम का पौधा

भोपाल, 9 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प के क्रम में सोमवार सुबह इंदौर में रेसीडेंसी कोठी गार्डन में पौध-रोपण किया। उन्होंने यहां आम का पौधा लगाया। इस मौके पर संभाग आयुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा और कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चौहान ने 19 फरवरी 2021 को नर्मदा जयंती के मौके पर प्रतिदिन पौधा लगाने का संकल्प लिया था। तब से वे रोजाना पौधरोपण कर रहे हैं।
Top