Logo
Header
img

मप्रः मुख्यमंत्री शिवराज पहुंचे उज्जैन, सपत्निक भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान श्रावण मास के अंतिम सोमवार को उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान के साथ ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के मन्दिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किए और पूजन-अर्चन किया। उन्होंने पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार के पावन अवसर पर बाबा महाकाल के दर्शन व पूजन कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। पूजन-अर्चन पं.प्रदीप गुरू आदि ने सम्पन्न कराया।

मुख्यमंत्री चौहान एवं उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान सोमवार को दोपहर में उज्जैन पहुंचे। यहां हेलीपेड पर मुख्यमंत्री प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी अनिल कुशवाह, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने उनकी अगवानी की। विधायक बहादुर सिंह चौहान, महापौर मुकेश टटवाल, सभापति कलावती यादव, विवेक जोशी, बहादुर सिंह बोरमुंडला, पूर्व सांसद चिन्तामणि मालवीय, पूर्व विधायक सतीश मालवीय, रोड़मल राठौर, राजेन्द्र भारती, मुकेश पण्ड्या, अनिल जैन कालूहेड़ा, प्रकाश प्रजापत, वीरेंद्र कावड़िया, ओम जैन, जगदीश अग्रवाल, मुकेश यादव, पूर्व नगर निगम सभापति सोनू गेहलोत, राजपाल सिंह सिसौदिया आदि ने मुख्यमंत्री चौहान का आत्मीय स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान सपत्निक हेलीपेड से सीधे महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान महाकाल का पूजन-अर्चन कर दर्शन किये।

पूजन के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार के पावन अवसर पर महाकाल की नगरी उज्जैन में देवाधिदेव महादेव के दर्शन एवं पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बाबा महाकाल से यही प्रार्थना है कि अपने सभी भक्तों पर अविराम कृपा की वर्षा करते रहें। सबके जीवन में सुख, समृद्धि एवं ऋद्धि-सिद्धि आये।


Top