जम्मू, 13 दिसंबर (हि.स.)। डोकलाम-लद्दाख के बाद तवांग में चीनी सैनिकों की भारतीय सीमा में घुसपैठ और सैनिकों के साथ झड़प पर कड़ा संज्ञान लेने एवं सबक सिखाने की मांग को लेकर शिवसेना जम्मू कश्मीर ईकाई ने चीन का झंडा और चाईनीज समान फूंका। पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने प्रधानमंत्री से चीन की बढ़ती की गुस्ताखियां पर सबक सिखाने की मांग करते हुए कहा कि चीन की हरकतें लगातार बढ़ती जा रही है।
2020 में भी लद्दाख-डोकलाम में चीन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ और भारतीय जवानों के साथ हिंसक झड़प की थी और अब तवांग में भी गलवान जैसी हरकत करने की कोशिश की है ।
साहनी ने केन्द्र सरकार से चीन के साथ तमाम राजनीतिक, कूटनीतिक और व्यापारिक रिश्ते पर पूर्ण विराम लगाने, चीनी समान के आयात पर रोक लगाने के साथ जनता से चीन के समान का बहिष्कार करने की अपील की है ।
इस मौके पर अध्यक्ष महिला विंग मिनाक्षी छिब्बर, महासचिव विकास बख्शी, अध्यक्ष कामगार विंग राज सिंह, सचिव गीता लखोतरा, सुरेन्द्र कुमार, शशिपाल, मंगू राम, नरेश कुमार, डिम्पल आदि उपस्थित थे।