Logo
Header
img

इतिहास के पन्नों में 05 मार्चः गांधी-इरविन पैक्ट की गवाह तारीख

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने श्यामपुर स्थित एक फैक्टरी से लोहे का सामान (डाई) व अन्य सामान चोरी करने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार माल बरामद, चोरी में प्रयुक्त टेंपो सीज किए हैं। कोतवाली ऋषिकेश प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि कोतवाली में अशोक माथुर पुत्र त्रिलोकी नाथ माथुर निवासी भट्टोवाला गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर उनकी फैक्ट्री यूनिस्टार इंडस्ट्री से अज्ञात चोरों के द्वारा लोहे का सामान (डाई) व अन्य सामान चोरी कर लेने के संबंध में दी गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। चोरी की घटना के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश द्वारा घटना के अनावरण हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए, उच्च स्तरीय प सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से घटना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित कर 03 मार्च को श्यामपुर से घटना उपरोक्त से संबंधित दो अभियुक्तो को चोरी की घटना में प्रयुक्त टेंपो रजिस्ट्रेशन नंबर यूके14टीए4629 सहित गिरफ्तार कर चोरी किया गया माल बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के नाम महेश कुमार उर्फ धारी पुत्र रामधारी निवासी स्वामी नारायण घाट थाना ऋषिकेश ,सोनू कुमार पुत्र त्रिभुवन सिंह श्रीवास्तव निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश बताए गए हैं। जिनसे पुलिस ने 06 लोहे की डाई, एक बिल बुक यूनिस्टार्स इंडस्ट्रीज,टेंपो रजिस्ट्रेशन नंबर यूके14टीए46294629 भी बरामद किए हैं।
Top