अंबाला के पंजोखरा साहिब गुरुद्वारे में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की हुई बैठक में अभद्र भाषा और गली गलौच को लेकर हुई वीडियो वायरल के खिलाफ गुरुवार को यमुनानगर के रोड़छप्पर गुरुद्वारा में सिख संगत ने एक बैठक का आयोजन किया।
गुरबीर सिंह का कहना है कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन पिछले साल सितंबर में ही किया गया था। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारों का प्रबंधन गुरु मर्यादा के अनुसार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी सिलसिले में प्रबंधन कमेटी की एक बैठक पंजोखरा साहब गुरुद्वारा में हुई थी। जिसमें एकमात्र महिला सदस्य रविंदर कौर नजनाला भी उपस्थित थी।
उनके सामने ही प्रबंधक कमेटी के सदस्य आपस में अभद्र भाषा का प्रयोग और गाली गलौज कर रहे थे। जिसके चलते महिला सदस्य को बैठक को बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा। इसका वीडियो वायरल होने से आज सारे सिख समाज में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों को लेकर बदनामी हो रही है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी छठी पातशाही गुरुद्वारा कुरुक्षेत्र में भी इसी तरह का माहौल देखने को मिला और वहां भी सदस्यों के व्यवहार में आपसी अभद्र भाषा व गाली गलौज का प्रयोग किया गया। उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग करते हुए कहा कि सितंबर में गठित की गई प्रबंधक कमेटी के प्रधान महंत कर्मजीत सिंह अपने पद की गरिमा को बनाकर नहीं रख रहे हैं।
उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव कराया जाए। ताकि सिख संगत को अपने अधिकार से कमेटी के सदस्यों को चुनने का अधिकार मिले। उन्होंने यह भी मांग की कि पंजोखरा साहिब के गुरुद्वारे की वीडियो वायरल करने वाले दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर बड़ी संख्या में सिख संगत के सदस्य शामिल रहे।