Logo
Header
img

सीतापुर के सकरन थाना प्रभारी की उन्नाव में सड़क हादसे में मौत, आरक्षी गंभीर

उन्नाव, 03 नवम्बर (हि.स.)। सीतापुर जिले में तैनात सकरन थाना प्रभारी की उन्नाव जिले में सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना में उनकी निजी कार में सवार एक आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल आरक्षी को अस्पताल में भर्ती कराते हुए मृत थाना प्रभारी का शव पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। तीन वर्ष से अधिक समय से सीतापुर में निरीक्षक मनीष सिंह तैनात थे। वर्तमान में वह सकरन थाने में बतौर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। बुधवार रात वह साक्ष्य के लिए अपने निजी वाहन से झांसी जा रहे थे। इसी दौरान उन्नाव जिले के शुक्लागंज थाना क्षेत्र में गंगा घाट के पास रात करीब एक बजे ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। हादसे में थाना प्रभारी मनीष सिंह का देहांत हो गया। वहीं साथी आरक्षी प्रशांत कुमार को भी चोटें आई हैं। घटना की जानकारी पर थाना पुलिस पहुंची और मृत थानाप्रभारी की पहचान करते हुए घायल आरक्षी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। उन्नाव जिले की पुलिस ने बताया कि बुधवार रात करीब एक बजे हुए हादसे में सकरन थाना प्रभारी मनीष सिंह की मौत हो गई, जबकि आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गया। वह किसी मामले में साक्ष्य देने झांसी जा रहे थे। मनीष सिंह पिछले तीन वर्ष से अधिक समय से सीतापुर में तैनात थे। वर्तमान में सीतापुर जिले के सकरन थाने में थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत थे। इससे पूर्व वह कमलापुर थाने के प्रभारी थे।
Top