वाशिंगटन, 17 अक्टूबर (हि.स.) । भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यहां राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन मुख्यालय (एनएसएफ) का दौरा किया। यहां उन्हें स्वास्थ्य संकट के दौरान खगोल विज्ञान, रोबोटिक्स के लिए एआई और सार्वजनिक संदेश जैसे प्रमुख मुद्दों से अवगत कराया गया।
सीतारमण अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने के राजधानी पहुंचीं। उन्होंने अपनी छह दिवसीय यात्रा की शुरुआत प्रतिष्ठित ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूट में थिंक-टैंक समुदाय के साथ बातचीत से की थी।
एनएसएफ में सीतारमण को खगोल विज्ञान, कोरोना जैसे स्वास्थ्य संकटों के दौरान सार्वजनिक संदेश और रोबोटिक्स के लिए एआई, कृषि और पर्यावरणीय स्थिरता के लिए प्रख्यात और प्रतिष्ठित प्रोफेसर्स ने अनुप्रयोगों के साथ आभासी प्रस्तुति देकर अवगत कराया।
डॉ. कैथरीन बौमन, ब्लैक होल पर सफलता की खोज के लिए प्रमुख शोधकर्ता, नोबेल पुरस्कार विजेता और अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी और अर्थ सेंस के सह-संस्थापक और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी डॉ. गिरीश चौधरी ने प्रस्तुति दी।
एनएसएफ के निदेशक डॉ. सेथुरमन पंचनाथन ने सीतारमण को फाउंडेशन के कामकाज की जानकारी दी। पंचनाथन ने कहा कि भारत और अमेरिका ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए वर्षों से बढ़ावा दिया है। वैश्विक सहयोग ने ब्लैक होल की पहली छवियों को कैप्चर करने से लेकर महामारी से जूझने तक अद्भुत चीजें संचालित की हैं।