Logo
Header
img

सासाराम में स्थिति सामान्य, 54 लोग हुए है गिरफ्तार

पटना/रोहतास, 05 अप्रैल।बिहार के रोहतास जिले में स्थिति धीरे धीरे पटरी पर वापस लौटने लगी है। बुधवार को डीएम ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। जिले में रामनवमी को लेकर हुए दो समुदायों के बीच में मारपीट और हिंसा के मामले में अब तक कुल 54 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। उपद्रवियों के विरुद्ध अब तक कुल चार प्राथमिकी दर्ज किये गए है। डीएम ने बताया कि सासाराम में 93 चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। अभी सासाराम में स्थिति पूरी तरह से है सामान्य । डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया किआज सुबह 09:00 बजे विधि–व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। कहीं से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। उपद्रवी / असामाजिक तत्वों के विरूद्ध पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। अभी तक गिरफ्तारियों की संख्या - 54 हो गई है, जबकि 02 व्यक्ति को प्रीवेंटीव डिटेंशन में लिया गया है, सम्प्रति चिन्हित दोषी उपद्रवियों के विरूद्ध कुल 04 प्राथमिकी दर्ज की गई है। डीएम ने बताया कि सभी 93 चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल के साथ दण्डाधिकारी चौबीस घंटे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। इसमें महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को भी शामिल किया गया है। प्रभावित इलाकों में वरीय दण्डाधिकारियों के नेतृत्व में गश्ती जारी है। एसएसबी/आरएएफ/बीएमपी/एसटीएफ एवं जिला पुलिस बल के सभी लोग तैनात है। डीएम ने बताया कि जिला कंट्रोल रूम पूर्ववत कार्यरत है । आरएएफ द्वारा रात्रि 02:00 बजे से सुबह 07:00 बजे तक फ्लैग मार्च किया गया ।डीएम ने बताया कि सभी 48 वार्ड में वार्ड सद्भावना समिति का गठन करते हुए इसके साथ पदाधिकारी, कर्मियों तथा पुलिस बल को संबद्ध कर दिया गया है। स्वयंसेवी संस्थानों के सहयोग से प्रशासन के द्वारा प्रभावित परिवारों के राहत सामग्री उपलब्ध करा दिया गया है। अंचलाधिकारी के द्वारा क्षति का आकलन कर राहत के लिए कार्रवाई की जा रही है ।
Top