मीरजापुर, 03 जून (हि.स.)। लगभग 15 सौ करोड़ रुपये की लगात से बनने वाला गंगा नदी पर छह लेन पुल कई मायनों में अत्याधुनिक होगा। यह पुल दो टावरों पर टिका रहेगा। इस पुल से आने के लिए जीटी रोड स्थित माधोसिंह रेलवे क्रासिंग से 15 किलोमीटर की छह लेन की एक बाइपास रोड बनाई जाएगी, जो एनएच 135 रोड से जाकर मिलेगी। इसके बनने से लखनऊ-अयोध्या से विंध्य क्षेत्र का संपर्क आसान हो जाएगा।
छह लेन गंगा पर पुल व बाईपास रोड बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के लोक निर्माण विभाग प्रयागराज की ओर से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। गगा पर पुल बनाने की मांग जल्द ही पूरी होने वाली है।
जनपदीय लोगों की मांग पर शासन ने गंगा पर छह लेन का पुल बनने का निर्णय लिया है। पुल से आने जाने के लिए औराई के माधोसिंह रेलवे क्रासिंग के पास से सेमरा होकर विंध्याचल के पीछे से कालीखोह के रास्ते समोगरा टाड़ गांव के पास 15 किलोमीटर तक लंबी बाइपास रोड बनाकर एनएचआई 135 से मिला दिया जाएगा। सड़क व पुल बनाने के लिए एनएचआई प्रयागराज की ओर से मिट्टी की जांच शुरू कर दी गई है। मिट्टी की जांच पूरी होने के बाद पुल का निर्माण शुरू किया जाएगा। इससे पहले गंगा पर फोरलेन का पुल बनाया जाना था, जिसका प्रस्ताव सेतु निगम की ओर से बनाकर शासन को भेजा गया था, लेकिन बढ़ती आबादी को देखते हुए फाेरलेन की जगह अब छह लेन पुल बनाने का निर्णय लिया गया है।
बनेगा बाइपास रोड, आधा दर्जन जिलों को जोड़ेगा पुल
छह लेन पुल पर आने जाने के लिए जीडीरोड औराई के पास स्थित माधोसिंग रेलवे क्रासिंग से एनएचआई 135 छह लेन की बनाई जाएगी। जो माधोसिंह के पास से चील्ह-गोपीगंज को पार करते हुए विंध्याचल के पीछे से होते हुए कालीखोह होकर समाेगरा टाड़ गांव के पास आकर एनएचआई 135 से जोड़ दी जाएगी। गंगा पर छह लेने पुल बनाने के पीछे आधा दर्जन जनपदों जोड़ने की योजना है। एनएचआई को इस पुल के माध्यम से मीरजापुर, औराई, भदोही, जौनपुर व अंबेडनकर नगर को छह लेन सड़क से जोड़ा जाएगा।
आसान होगा मालवाहक वाहनों का सफर
प्रोजेक्ट इंजीनियर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली आलोक तिवारी ने बताया कि गंगा नदी पर छह लेने का पुल बनने से मध्य प्रदेश से व नासिक आदि प्रांतों से आने वाले बड़े वाहनों काे अब प्रयागराज व वाराणसी घुमकर जौनपुर अंबेडकर नगर नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें एनएचआई 135 से होकर विंध्याचल होते हुए छह लेन के पुल से माधोसिंह होते हुए भदोही के रास्ते जौनपुर व अंबेडकर नगर पहुंच जाएंगे।