हरिद्वार, 27 जनवरी (हि.स.)। जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तस्कर का नाम परवेज है, जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का निवासी है। उसके कब्जे पुलिस ने 4.97 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया है।
लक्सर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्मैक तस्कर सांगीपुर गांव में स्मैक बेचने आया है। मुखबिर द्वारा बताए गए पते पर पुलिस टीम ने जाल बिछाकर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 1200 की नकदी बरामद की है। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपित को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।