Logo
Header
img

खेलो इंडिया के तहत देशभर में एक हजार सेंटर खोले गए

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि खेलो इंडिया के तहत देशभर में एक हजार सेंटर खोले गए हैं। केंद्र सरकार का मकसद युवाओं के कौशल का विकास करना है। इन केन्द्रों की स्थापना कर प्रधानमंत्री ने खेल कौशल को आगे बढ़ाने में योगदान दिया है। स्मृति ईरानी ने कहा कि राष्ट्र ने देखा कि कैसे महिला हॉकी टीम ने एक बार फिर ख्याति हासिल की है। आज देश के 300 से ज्यादा खिलाड़ी अगले 8 साल के लिए सालाना 5 लाख रुपये का लाभ उठा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र के सहयोग के कारण ओलंपिक के दौरान भारत का प्रदर्शन देखा जब भारत ने एथलेटिक्स में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता। पैरालिंपिक में भी 19 पदक बताते हैं कि हमारे दिव्यांग युवा भी अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन कर सकते हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत विश्व में स्टार्टअप का तीसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम रखता है। 650 से ज्यादा जिलों में 80 हजार से ज्यादा स्टार्टअप, 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न इस बात का संकेत है कि उद्यमिता के क्षेत्र में भारत का परचम किस प्रकार लहरा रहा है।
Top