Logo
Header
img

मादक पदार्थ तस्करी का आरोपी 16 साल बाद गिरफ्तार

जोधपुर, 05 दिसम्बर (हि.स.)। कमिश्ररेट की जिला पूर्व की उदयमंदिर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में 16 साल से फरार चल रहे मुल्जिम को मध्यप्रदेश के नीमच इलाके से गिरफ्तार किया। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवाया गया। उसका बेटा भी जयपुर में लूट के एक प्रकरण में वांछित चल रहा है। थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि मध्यप्रदेश के नीमच स्थित पुरानी पंच सादड़ी रोड बद्याना निवासी अकरम खान पुत्र पीरबक्ष 16 साल से एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहा था। वह ठिकाने बदल बदल कर रूहपोश हो रहा था। कांस्टेबल सुरजाराम ने उसके बारे में जानकारी जुटाई। तब पता लगा कि अकरम खान का बेटा भी जयपुर लूट में वांटेड है। पुलिस ने सूचना एकत्र कर आरोपी अकरम खां को नीमच से गिरफ्तार कर लिया। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
Top