Logo
Header
img

हटिया रेलवे स्टेशन पर तस्करी का आरोपित गिरफ्तार, एक लाख का गांजा बरामद

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने हटिया रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के पास एक तस्कर को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। इसके पास से आठ किलो गांजा बरामद किया गया है। बरामद गांजा का बाजार मूल्य एक लाख रुपये है।

आरपीएफ के उपनिरीक्षक महेश चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ यात्री सुरक्षा की फ्लाइंग टीम ने हटिया रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के पास एक व्यक्ति को संदेहास्पद अवस्था में देखा। इसके बाद उसे रोककर पूछताछ किया। उसने नाम विजय सिंह बताया। उसके बैग को चेक करने पर उसके अंदर आठ किलो गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर को राजकीय रेल पुलिस हटिया को कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है।

Top