Logo
Header
img

भारी मात्रा में गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

चिरांग (असम), 15 दिसंबर (हि.स.)। चिरांग जिला के पानबारी थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है। पानबाड़ी पुलिस सर्कल अधिकारी पबित्र खानिकर और पानबारी पुलिस स्टेशन के प्रभारी डिम्बेश्वर पाठक के नेतृत्व में एक गुप्त सूचना के दौरान गांजा जब्त किया गया है। पुलिस ने अभियान में 14 किग्रा गांजा के साथ एक तस्कर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। व्यक्ति की पहचान 1 नंबर गोराईमारी गांव निवासी तोता बेपारी (45) के रूप में हुई है। गिरफ्तार तस्कर को बाद में जब्त गांजा के साथ पानबाड़ी पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है।
Top