जयपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के फतेहपुर, माउंट, चूरू, जोबनेर में जमी बर्फ अब तापमान में बढ़ोतरी से पिघलने लगी है। राज्य के फतेहपुर, माउंट आबू, चूरू समेत कई जगह जहां दो दिन पहले तक तापमान माइनस या जमाव बिंदु पर था। वहां अब तापमान बढ़ गया है। प्रदेश के अजमेर, बाड़मेर, जोधपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। दिन का अधिकतम तापमान भी पिछले दो दिन में 11 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है। प्रदेश के उत्तरी राजस्थान में सोमवार को बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं क्षेत्र में सुबह हल्के बादल भी छाए रहे।
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तरी हवाएं मैदानों में आना रुक गई है। इससे तापमान बढ़ने लगा है। इस सिस्टम के कारण उत्तरी भारत के पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों में बादल भी छाए हुए है, जिससे कोहरा भी थोड़ा कम हुआ है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस तरह का मौसम 14 जनवरी तक बना रहने की संभावना है। क्योंकि 11 जनवरी से एक दूसरा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय होगा, जो 12-13 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। इन दोनों सिस्टम के जाने के बाद 15 जनवरी से एक बार फिर विंड पैटर्न बदलेगा और नॉर्दन हवाएं मैदानी राज्यों में आने लगेगी। इस कारण तापमान वापस गिरेगा और राजस्थान समेत मध्य भारत के राज्यों में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा।
मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के सात जिलों में शीतलहर को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग की मानें तो आज अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, करौली, सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ जिलों में शीतलहर पड़ने की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक आज फतेहपुर में तापमान -0.5 से बढ़कर 3.5 पर पहुंच गया। मिनिमम टेम्प्रेचर 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने के साथ ही यहां लोगों को सर्द बफीर्ली हवाओं से भी राहत मिली। इसी तरह चूरू में भी आज रात का तापमान -0.5 से बढ़कर 3.8 पर पहुंच गया। पिछले एक सप्ताह बाद चूरू में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के नजदीक पहुंचा है। जयपुर के जोबनेर में जहां पिछले 4 दिन से लगातार तापमान जमाव बिंदु या उससे नीचे बना हुआ था, वहां भी आज तापमान बढ़कर 3.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
प्रदेश में बीती रात अजमेर में 9.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 6, वनस्थली में 4.6, अलवर में 2.3, जयपुर में 7.2, पिलानी में 1.2, सीकर में 3, कोटा में 7.3, बूंदी में 6.4, चित्तौड़गढ़ में 7.8, डबोक में 9, बाड़मेर में 11.9, पाली में 9.6, जैसलमेर में 7.7, जोधपुर में 11.8, फलौदी में 5.4, बीकानेर में 4.6, श्रीगंगानगर में 4.1, धौलपुर में 1.5, नागौर में 5.4, टोंक में 7.9, बारां में 3.6, डूंगरपुर में 12.2, हनुमानगढ़ में 3, जालोर में 12.6, सिरोही में 7.4, सवाई माधोपुर में 5, करौली में 0.2 व बांसवाड़ा में 4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 2 दिनों तक उत्तर पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और आसपास के क्षेत्र में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। मावठ और बारिश होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं है। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने से शीतलहर से राहत मिलने की संभावना है।