Logo
Header
img

सीमेंट प्लांट बन्द करना सोची समझी साजिश : कांग्रेस

हिमाचल प्रदेश के विकास में रोड़े अटकाने के लिए ए सी सी और अम्बुजा सीमेंट प्लांट बन्द करवाए गए हैं । फैक्टरियों में तालेबंदी करना और हज़ारों लोगों को बेरोजगार करने की ये सोची समझी साजिश के तहत किया गया है । प्रदेश की नवगठित कांग्रेस सरकार से भाजपा बोखलाहट में है। सोलन में शनिवार को कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमन सेठी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रोहित शर्मा के साथ पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा पर तीखे प्रहार करते हुए ये बात कही है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण शर्मा भी मौजूद थे । उन्होंने कहा कि अडानी समूह द्वारा सीमेंट के दाम सरकार बदलते ही बढ़ा दिए गए थे । इस पर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह द्वारा संज्ञान लेते हुए जनता के हित में सीमेंट की बढ़ी दरों को कम करने के लिए कहा गया था । उनका कहना था कि अगर दोनों सीमेंट प्लांट घाटे में चल रहे थे तो अडानी द्वारा क्यों खरीदा गया । ये सब एक साजिश मात्र है । उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ बोलकर सत्ता में आई थी । लेकिन अपने वायदों को पूरा नहीं करने के कारण जनता ने सत्ता से बाहर कर दिया है । प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रोहित शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप बयान बाजी करने की बजाए अपनी कुर्सी बचायी है । उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी अपने प्रदेश की जनता के हितों के लिए अडानी समूह द्वारा बन्द की गई सीमेंट फैक्टरियों पर संज्ञान लेते हुए मसले को सुलझाने का प्रयास कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया । अमन सेठी ने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ कांग्रेस द्वारा किए गए अपने वादों को जल्द ही पूरा किया जाएगा।
Top