गन्नौर क्षेत्र की भाजपा विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के चलाए हुए कार्यक्रमों तथा योजनाओं को अपने-अपने विभाग के माध्यम से जनता तक पहुंचाएं, ताकि उनका फायदा लोगों को मिल सके।
उन्होंने सोमवार को गन्नौर में विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना और उसके बाद वह गांव आहुलाना सरढाणा, पुगथला, बजाना में लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ-साथ जनता से रूबरू हुईं। बिजली, पीने के पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सीवरेज, जल निकासी आदि आमजन से जुड़ी समस्याएं सुनीं और उनका निवारण करने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
विधायक चौधरी ने कहा कि उनका का प्रयास रहता है कि लोगों की प्राथमिक सुविधा से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें तथा आम जन की समस्याओं के लिए काम करें। समाधान करने में अगर किसी प्रकार की टेक्निकल समस्या आ रही है तो तुरंत उसको अपने उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाएं ताकि समस्या का समाधान हो सके।