Logo
Header
img

आगामी तीन दिन में कानपुर मंडल समेत प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश की संभावना

कानपुर,14 अक्टूबर (हि.स.)। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कानपुर मंडल सहित प्रदेश में आगामी तीन के अन्दर तड़ित झंझावात एवं वज्रपात के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। यह जानकारी शनिवार को कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी। डॉ. पांडेय ने बताया कि 32 डिग्री उत्तरी अक्षांश से उत्तर में 63 डिग्री पूर्वी देशांतर के आस-पास मध्य क्षोभमण्डल में एक द्रोणी के रूप में अवस्थित पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 24 घंटों के दौरान मध्य पाकिस्तान पर निचले क्षोभ मंडल में एक उत्प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण बनने तथा इस सिनाप्टिक सिस्टम के प्रभाव से 5-17 अक्टूबर के दौरान प्रदेश को प्रभावित करने की सम्भावना है। पांडेय ने बताया कि उत्प्रेरित चक्रवाती संरिसंचरण के प्रभाव से कानपुर मण्डल सहित सहित प्रदेश में 15-17 अक्टूबर के दौरान तड़ित झंझावात एवं वज्रपात के साथ कहीं-कहीं एवं कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की सम्भावना है।
Top