Logo
Header
img

कहीं गंदगी तो कहीं आवारा पशुओं को देख भड़के महापौर

महापौर ने सफाई महाअभियान का किया शुभारम्भ, वार्ड नंबर 32 का निरीक्षण कर देखी समस्याएं

 शुभारम्भ महापौर बिहारीलाल आर्य के द्वारा किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहीं गंदगी तो कहीं आवारा पशुओं को बैठा देख महापौर भड़क उठे। उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में विशेष निर्देश भी दिए।

महापौर ने क्षेत्रीय पार्षद की समस्याओं को गम्भीरता लेते हुए निरीक्षण किया और क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा प्राप्त समस्याओं के निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि वीरांगना नगर क्षेत्र में प्रतिदिन सफाई कर्मचारी नहीं आते हैं जिससे जगह-जगह सड़कों पर कूडा एवं नालियां भरी रहती हैं।

महापौर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त क्षेत्र में तत्काल सफाई करायी जाये तथा सुपर सकर मशीन से नाले/नालियों की समुचित सफाई करायी जाये। निरीक्षण के दौरान काफी संख्या में आवारा जानवर बैठे हुए एवं कुत्ते पाये गये। पशु कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये गये कि केटल केचर टीम से उक्त क्षेत्र में घूमने वाले आवारा गौवंश एवं कुत्तों को पकडवाया जाये। वीरांगना नगर में मुख्य मार्ग के डिवाइडर की सफाई नही पायी गई तथा पेड़-पौधे काफी बडे हो जाने के कारण नागरिकों को वाहनों को चलाने में असुविधा होती है।

मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियन्ता को उक्त डिवाइडर के पेड-पौधों की कटाई-छटाई कराये जाने, डिवाईडर की पेन्टिंग कराने एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी को डिवाइडर के किनारे पड़े कूड़े के उठान कराकर सफाई कराने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लोगों द्वारा नाले/नालियों पर रैम्प बनाकर एवं कवर्ड करा लिया गया है जिससे नालों की सफाई पूर्णरूप नही नही हो पाती है और जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो रही है। इस समस्या के निराकरण के लिए महापौर द्वारा अपर नगर आयुक्त मो. कमर से अपेक्षा की गई कि वह वीरांगना नगर क्षेत्र का सर्वे कराकर नालों पर हुए अतिक्रमण को हटाये जाने के लिए क्षेत्रीय नागरिकों की सहमति प्राप्त कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाये, ताकि नागरिकों को नाला सफाई एवं जल निकासी की समस्या से निदान मिल सके।


Top