माटीगाड़ा में पिता पर बेटे की हत्या का आरोप लगा है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। आरोपित का नाम कुटनु सबर (55) है जबकि मृत बेटे का नाम विशाल सबर था। घटना रविवार रात माटीगाड़ा थाना अंतर्गत निश्चिंतपुर चाय बागान की है।
सूत्रों के अनुसार कुटनु सबर का बेटा विशाल सबर हर वक्त नशे में रहता था। नशे की अवस्था में रोज वह घर में अत्याचार करता रहता था। बीती रात भी विशाल ने नशे की हालत में घर पर आया और मारपीट करने लगा। इस दौरान पिता ने एक धारदार हथियार से अपने बेटे के गर्दन पर वार कर दिया। जिससे उसका सर धड़ से अलग हो गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पाकर माटीगाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेज दिया। वहीं, बेटे की हत्या के आरोप में पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।