आसमान से चांद और तारे तोड़ लाना अब कहावतों में काल्पनिक बात नहीं रह गई। यमुनानगर के आयुष शर्मा ने इसे हकीकत में साकार कर दिखाया है। जिसने चांद पर अपने माता-पिता के लिए 3 एकड़ जमीन खरीदी और उसके कानूनी कागजात घर पर भेज दिए। यमुनानगर में भी जिसने इस खबर को सुना अचंभित रह गया।
यमुनानगर की कृष्णा कॉलोनी में रहने वाले सुभाष शर्मा ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि वह स्वयं एक निजी कम्पनी में मैनेजर है। उन्होंने बताया कि 4 साल पहले उनके बेटे आयुष ने मुकंद लाल पब्लिक स्कूल 10वीं पास कर आगे बीटेक की पढ़ाई करने के लिए कनाडा चला गया था। वहां पढ़ाई करने के बाद में वह काम करने लग गया। उसने चांद पर नासा की कंपनी से 3 एकड़ जमीन खरीद ली। और जमीन के कागज उसने जब हमें भेजें तो हमें बिल्कुल ही इस बात का यकीन नहीं हुआ, लेकिन उसने बाकी फॉर्म भी साथ भेजे। जोकि नासा की कंपनी ने इसके साथ दिए है। हमें मेडिकल जांच के लिए भी नासा के लिए जाना होगा। उन्होंने बताया कि यह अभी भी बिल्कुल काल्पनिक लग रहा है लेकिन सच है। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे की तरह ही सभी के बच्चे पढ़ लिखकर अपने माता पिता का नाम रोशन करें।