शोणितपुर (असम), 13 दिसम्बर (हि.स.)। शोणितपुर जिलांतर्गत रंगापाड़ा क्षेत्र के आमलगा गांव और ताराझुली चाय बगान इलाके से कुल पांच नाबालिक लड़कियों को बहलाकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ले जाने वाले मानव तस्कर भद्रा ओरांग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ओरांग मिसामारी स्थित कठालगुडी गांव का निवासी बताया गया है।
रंगापाड़ा पुलिस ने इस संबंध में केश नं. 141/22-यू/एस 370 आईपीसी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को तेजपुर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस संबंध में रंगापाड़ा थाना प्रभारी देबेन बोरा ने बताया कि पांच नाबालिक बच्चियों की गुमशुदगी को लेकर अभिभावकों ने सितम्बर माह में रंगापाड़ा थाना में एक प्राथमिकता दर्ज करवाई थी। इसकी जांच पुलिस अधिकारी देबेन बोरा के नेतृत्व में एक टीम कर रही थी।
एनजीओ द मिशन मुक्ति फाउंडेशन नई दिल्ली के डायरेक्टर बिजेन्द्र कुमार और दिल्ली पुलिस के सहयोग से पांचों नाबालिक गुमशुदा बच्चियों को दिल्ली के गाजियाबाद, फरीदाबाद, दक्षिण और उत्तर दिल्ली आदि इलाको से बचाकर रंगापाड़ा लाया गया है।
जानकारी अनुसार पांचों बच्चियों के बयान के अनुसार मानव तस्करी करने वाला भद्रा ओरांग को गिरफ्तार कर रंगापाड़ा पुलिस और अधिक जांच में जुटी हुई है। बच्चियों के अभिभावकों ने रंगापाड़ा पुलिस का आभार जताया है।