Logo
Header
img

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश पहुंचे जौलीग्रांट एयरपोर्ट, हरिद्वार रवाना

देहरादून, 17 अक्टूबर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव की अस्थियां लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां से वह अस्थियां लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं। अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को हरिद्वार गंगा जी में विसर्जित करेंगे।

अखिलेश यादव के साथ परिजन भी थे। इनमें उनके चाचा शिवपाल यादव, तेजप्रताप यादव, डिंपल यादव आदि के शामिल हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सड़क मार्ग से हरिद्वार के लिए रवाना हुए। जॉलीग्राट एयरपोर्ट पर उन्हें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Top