Logo
Header
img

रीवाः विधानसभा अध्यक्ष ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वितरित किए स्मार्टफोन

रीवा, 6 सितंबर हि.स.)। मप्र विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र देवतालाब अंतर्गत रघुराजगढ़ में महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को मोबाइल स्मार्टफोन वितरित किए। रायपुर कर्चुलियान परियोजना अंतर्गत रघुराजगढ़ सीएफटी भवन में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने कहा कि आधुनिक तकनीक का उपयोग विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में सहायक होगा आपके माध्यम से विभाग की जानकारी व प्रपत्र स्मार्टफोन द्वारा भरी जाएगी तो संबंधित आंगनबाड़ी के बारे में कोई भी व्यक्ति कहीं से भी जानकारी ले सकेगा तथा विभागीय अधिकारी योजनाओं की मॉनीटरिंग भी कर सकेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है।

 वह जिम्मेदारी से बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने तथा धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर स्वस्थ प्रदेश के निर्माण में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि मोबाइल स्मार्टफोन से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की योग्यता व कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। उन्होंने अपेक्षा की कि महिलाओं व बच्चों को संतुलित आहार की उपलब्धता हो ताकि वह बीमारी से दूर रहें। गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा आरंभ की गई लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं के आत्मसम्मान को बढ़ाया है तथा वह आत्मनिर्भर हुई हैं। इस योजना के क्रियान्वयन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका व योगदान के लिए उन्होंने सराहना की। विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर लाड़ली प्रमाण पत्र का वितरण किया तथा पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विधानसभा अध्यक्ष ने किया विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का समापन देवतालाब शासकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

प्रतियोगिता में बालक वर्ग में फरेदा की टीम विजेता रही। बालिका वर्ग में सृष्टि एकेडमी नईगढ़ी विजेता बनी। प्रतियोगिता का आयोजन उच्च शिक्षा विभाग तथा खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा किया गया। बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का समापन करते हुए विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र में फुटबाल और कबड्डी परंपरागत रूप से खेला जाता था। कई उत्कृष्ट खिलाड़ियों ने इन खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई। खेल एक ओर जहाँ तन और मन को स्वस्थ रखते हैं वहीं दूसरी ओर जीवन में अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास भी करते हैं। आज जो टीमें विजेता बनी हैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई है। जो विजेता नहीं बन पाए उन्हें भी अच्छा खेल दिखाने के लिए बधाई। आप प्रयास करेंगे तो अगली बार विजेता जरूर बनेंगे। विधायक कप प्रतियोगिता में 17 टीमों ने भाग लिया। बालक वर्ग में फरेदा को प्रथम, खर्रा को दूसरा तथा शिवपुरवा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग में सृष्टि एकेडमी नईगढ़ी विजेता रही। कन्या शाला देवतालाब को दूसरा तथा सीएम राइज विद्यालय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। समारोह में शिवपूजन शुक्ला, मोहनलाल तिवारी, मन्नूलाल गुप्ता, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एचएन गौतम, जनसंपर्क सहायक विधानसभा पुष्पेन्द्र गौतम तथा बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं आमजन उपस्थित रहे।
Top