Logo
Header
img

बजट सत्र को लेकर स्पीकर आज करेंगे बैठक

रांची, 24 फ़रवरी (हि.स.)। झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू हो रहा है। सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने शुक्रवार को अहम बैठक बुलाई है। विधानसभा स्थित अपने ऑफिस में स्पीकर सभी पार्टियों के विधायक दल के नेता और दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे और बजट सत्र को सुचारू चलाने के लिए उनसे सहयोग मांगेंगे। इसके बाद स्पीकर राज्य के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और बजट सत्र की तैयारी की समीक्षा करेंगे।
Top