Logo
Header
img

एशिया पेसिफिक मास्टर गेम्स में किशन ने जीते तीन गोल्ड मेडल

कुल्लू, 16 मई (हि.स.)। एशिया पैसिफिक मास्टर गेम्स-2023 में लगातार हो रही भारत की जीत ने देश का गौरव बढ़ाया है। वहीं कुल्लू और लाहौल का भी नाम विश्व भर में चमका है। भारत के एथलीट किशन लाल दो गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं। भारत ने मंगलवार को फिर ट्रिपल जंप में सोना जीता है। भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स एथलीट किशन लाल ने फिर कमाल कर दिखाया। ट्रिपल जंप प्रतियोगिता में 16 देशों को पछाड़ते हुए लाहुल-स्पीति जिला के मास्टर्स एथलीट किशन लाल ने प्रथम स्थान हासिल किया और गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाला। ट्रिपल जंप में जापान दूसरे स्थान पर रहा जबकि चीन तीसरे स्थान पर रहा। पांच दिनों के भीतर तीन प्रतियोगिता में किशन लाल ने भारत का प्रतिनिधित्व किया और तीनों में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीते। 12 मई को डिस्कस थ्रो, 15 मई को जैवलिन थ्रो और 16 मई को ट्रिपल जंप प्रतियोगिता में भाग लिया और गोल्ड मेडल हासिल किए। लाहुल स्पीति के किशन लाल भारत का नाम दुनिया भर में रोशन किया है। किशन लाल ने साउथ कोरिया में एशिया पैरिफिक मास्टर गेम्स की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में भारत का प्रतिनधित्व करते हुए तीन गोल्ड जीते हैं। बता दें कि हिमाचल के लाहुल-स्पीति और कुल्लू से संबंध रखने वाले अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स खिलाड़ी किशन लाल ने एशिया पैरिफिक मास्टर गेम्स में दमदार प्रदर्शन किया है। 23 मई को किशन लाल साउथ कोरिया से वापिस घर लौटेंगे। यहां पहुंचने पर उनका मास्टर्स गेम्स खिलाड़ी स्वागत करेंगे। किशन लाल ने बताया कि उन्हें भारत और हिमाचल के साथ लाहुल-स्पीति व कुल्लू के अपने लोगों के आशीर्वाद से यह कामयाबी हासिल हुई है।
Top