Logo
Header
img

कोरोना को लेकर सर्तकता

वाराणसी, 24 दिसम्बर (हि.स.)। चीन समेत कई देशों में बढ़ते कोविड मरीजों को देखते हुये वाराणसी जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। जिले में कोरोना के नये वायरल को लेकर जागरूकता के साथ मास्क और सैनेटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। शहर के भीड़भाड़ वाले जगहों पर शनिवार को लोगों को कोरोना से बचाव के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम (लाउड स्पीकर) और नगर निगम की कूड़ा गाड़ियों पर लगे लाउडस्पीकर से मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, भीड़ का हिस्सा न बनने, अनावश्यक रूप से किसी वस्तु को छूने से बचने और अपने हाथों को सेनेटाइज करने की अपील हो रही है। गोदौलिया चौराहे के आसपास और बाबा दरबार की ओर जाने वाले मार्ग पर सैनेटाइजर का छिड़काव फायर ब्रिगेड के जवानों ने किया। उधर, कोविड के मद्देनजर केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कई विभागों में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। बाबतपुर एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग हो रही है। चीन, यूएसए, जापान, यूएई से आने वाले यात्रियों का एंटीजन टेस्ट भी एयरपोर्ट पर किया जा रहा है। सिगरा स्थित नगर निगम मुख्यालय में भी कोविड हेल्प डेस्क पर थर्मल स्कैनिंग शुरू हो गई है।
Top