Logo
Header
img

स्क्वैश विश्व कप : हांगकांग के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा भारत

चेन्नई, 6 जून (हि.स.)। मेजबान भारत मंगलवार (13 जून) को यहां हांगकांग के खिलाफ मैच के साथ अपने स्क्वैश विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा। भारत को पूल बी में हांगकांग, जापान और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है। इसके बाद अपने पहले दौर के दूसरे और तीसरे मैच में भारत क्रमश: बुधवार (14 जून) और गुरुवार (15 जून) को दक्षिण अफ्रीका और जापान से भिड़ेगा। मंगलवार से शनिवार तक होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल और इंडियन स्क्वैश एकेडमी में की जाएगी। पहले दौर के अन्य मैचों में 13 जून को जापान का सामना दक्षिण अफ्रीका, मिस्र का सामना ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया का सामना कोलंबिया से होगा। वहीं, 14 जून को जापान का सामना हांगकांग, मिस्र का सामना कोलंबिया और मलेशिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। 15 जून को ऑस्ट्रेलिया का सामना कोलंबिया, हांगकांग का सामना दक्षिण अफ्रीका और मिस्र का सामना मलेशिया से होगा।
Top