Logo
Header
img

श्रीश्री दुर्गा पूजा कमेटी काल्पनिक मंदिर करेगी निर्माण

रांची, 13 अक्टूबर (हि. स.)। रांची के कांके रोड स्थित गोंदा इलाके में श्रीश्री दुर्गा पूजा कमेटी इस वर्ष काल्पनिक मंदिर का प्रारूप तैयार कर रही है। कमेटी के सचिव नकुल तिर्की ने शुक्रवार को बताया कि बंगाल के कारीगर मां दुर्गा की प्रतिमा बनाने में जुटे हैं, जिसकी ऊंचाई 12 फीट होगी। पूरे आयोजन पर करीब 20 लाख रुपये खर्च का अनुमान है। पंडाल का उदघाटन 20 अक्टूबर को होगा। सप्तमी को डांडिया नाइट, अष्टमी को जागरण, नवमी को भंडारा, नृत्य और शंखनाद प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा सप्तमी से लेकर महानवमी तक भोग वितरण किया जायेगा। विजयादशमी को मां की प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी। उन्होंने बताया कि बदलते समय के साथ पूजा का स्वरूप भी बदल गया है। षष्ठी को सीसीएल के सीएमडी पंडाल का उदघाटन करेंगे।
Top