Logo
Header
img

एसएसबी ने 430 पीस मोबाइल के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण,17 मई(हि.स.)।बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के बनकटवा-अठमोहान सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती के दौरान भारत-नेपाल सीमा के रेगनिया गिरीघाट बॉर्डर से बाइक पर लदे कार्टून में लदे 430 पीस पुराना मोबाइल फोन के साथ एक तस्कर को हिरासत में लिया है। तस्कर की पहचान जितना थाना क्षेत्र के अठमोहान गांव निवासी नन्हक साह के पुत्र रूपलाल कुमार के रूप में की गयी है।जिसे एसएसबी ने मोतिहारी कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया है।उक्त जानकारी अठमोहान एसएसबी के कैम्प इंचार्य मुकुट दास ने दी है।
Top