Logo
Header
img

पलामू में ससुर 85 के, बहू 95 की और दोनों वृद्धा पेंशनधारी

जिले के हरिहरगंज प्रखंड के बरवादोहरी के तुरी टोला में ससुर 85 वर्ष की उम्र में जहां वृद्धा पेंशन का लाभ उठा रहा है, वहीं उसकी बहू 95 वर्ष की उम्र दिखाकर इस योजना का लाभ ले रही है जबकि बहू की उम्र 60 वर्ष भी नहीं है।

ऑनलाइन सर्च करने पर तुरी टोला के तालू यादव पुत्र स्व. बदाई यादव की उम्र 85 वर्ष पाई गई। उसके पेंशन स्वीकृति का आर्डर नंबर जेएचएस 01543953 है। उसकी बहू कौशल्या देवी की उम्र 95 वर्ष और पेंशन स्वीकृति कोड जेएचएस 01424667 है। भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता पहचान पत्र में कौशल्या के पति रामप्रवेश यादव पुत्र तुला यादव की उम्र 59 वर्ष है। इनसे इनकी पत्नी उम्र में छोटी बताई गई है। बावजूद सात आठ वर्ष से पेंशन का लाभ ले रही है।

इस मामले में हरिहरगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण ने बताया कि इसकी जानकारी मिली है। सत्यापन के लिए पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया है। मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की जांच के लिए ऊपर से ही आदेश आया हुआ है।


Top