Logo
Header
img

संस्कृत विद्वानों का होगा मंगलवार को सम्मान

 राज्य स्तरीय संस्कृत विद्वान समारोह मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले इस समारोह में चयनित संस्कृत विद्वानों को सम्मानित किया जाएगा।

संस्कृत शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. भास्कर शर्मा श्रोत्रिय ने बताया कि संस्कृत साधना शिखर- सम्मान के लिए चयनित विद्वान पं सांवर मल शर्मा को एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही संस्कृत साधना सम्मान के लिए डा. दीरघ राम रामस्नेही और डा. गजानन मिश्र को 51-51 हजार रुपये तथा संस्कृत- विद्वत्सम्मान के लिए चयनित कुल 6 विद्वानों को 31-31 हजार रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।

डॉ. श्रोत्रिय ने बताया कि समारोह में संस्कृत युवा प्रतिभा के लिए चयनित 12 विद्वानों को 21-21 हजार रुपये तथा मंत्रालयिक सेवा सम्मान से 3 कार्मिकों को 11-11 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम में चयनित विद्वानों को विशिष्ट सेवा सम्मान तथा भामाशाह प्रेरक सम्मान भी प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सम्मानित होने वाले इन सभी संस्कृत विद्वानों का चयन विभाग द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति द्वारा किया गया है।

कार्यक्रम में विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा, राजस्थान संस्कृत अकादमी अध्यक्ष डॉ. सरोज कोचर, जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे तथा त्रिवेणी धाम के श्री खोजी पीठाचार्य श्रीराम रिछपाल दासजी महाराज भी शामिल होंगे।


Top