अम्बाला, 2 जनवरी
कुरूक्षेत्र लोकसभा के सांसद नायब सिंह सैनी व स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला ने सोमवार को सैनी भवन के प्रागंण में 65 लाख रूपए की लागत से तैयार की गई महाराजा शूरसेन महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया। यहां पहुंचने पर अम्बाला सर्कल सैनी सभा के पदाधिकारियों ने सांसद व विधायक का फुल मालाओं से भव्य अभिन्नदन किया। इस मौके पर सांसद व स्थानीय विधायक ने कैंसर पीडि़त परिवारों को राशन किट भी वितरित करने का काम किया।
सांसद नायब सिंह सैनी ने इस मौके पर उपस्थित सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां पर महाराजा शूरसेन की जो प्रतिमा स्थापित की गई है ऐसी प्रतिमा कहीं पर भी नहीं है, यह प्रदेश की ही नहंी देश की ऐसी पहली प्रतिमा है। उन्होंने कहा कि महापुरूषों को याद करना समाज का दायित्व है। महाराजा शूरसेन ने समाज को दिशा दिखाने का काम किया हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की दूरगामी सोच है। उन्होनें महापुरूषों की जयन्तियों को राज्य स्तर पर मनाकर महापुरूषों को सम्मान देने का काम किया हैं। आज प्रदेश में महापुरूषों की जयन्ती सरकारी तौर पर मनाने का काम किया जा रहा हैं। उन्होनें यहां पर महाराजा शूरसेन की जो प्रतिमा तैयार की गई है और उसको तैयार करवाने के लिए जो कार्य किया गया है उसके लिए विधायक असीम गोयल की सराहना की और कहा कि यह प्रतिमा विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार जितेन्द्र गणेश द्वारा तैयार की गई हैं। जीटी रोड से निकलने वाला हर व्यक्ति इस प्रतिमा को देख सकेगा। प्रतिमा का स्वरूप दोनों तरफ से दिखता हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम अपने महापुरूषों को याद रखना चाहिए , उससे हमारा इतिहास जिन्दा रहता हैं। महापुरूषों के नाम से जो प्रतिमाएं एवं चौंक बनाए जा रहें है उससे हमें प्रेरणा मिलती हैं। युवा पीढी को महापुरूषों द्वारा किए गए पराक्रम इतिहास एवं उनकी गौरव गाथाओं के बारे में जानकारी मिलती हैं। पिछले आठ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश निरन्तर उचाईयों की और अग्रसर हो रहा हैं। उन्होंने इस अवसर पर स्थानीय विधायक असीम गोयल द्वारा शहरी विधानसभा क्षेत्र मे किए जा रहें कार्यो की भी जमकर सराहना की और कहां की उनके नेतृत्व में शहर व गांवों को और सुन्दर एवं विकसित बनाने का काम किया जा रहा हैं।
इस मौके पर स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला ने सांसद नायब सिंह सैनी का स्वागत करते हुए कहा कि जन प्रतिनिधि के नाते कुछ काम ऐसे होते है जिससे आनन्द की अनुभूति होती है। आज यहां पर महाराजा शूरसेन की जो प्रतिमा स्थापित की गई है उससे उन्हें काफी आनन्द की अनुभूति हुई है। यह प्रतिमा सैनी समाज के लिए ही नहंी दूसरे समाज के लिए भी पे्ररणा का स्त्रोत है। सैनी समाज मेहनतकश समाज, ईमानदारी व वचन का पक्का होता है। महाराजा शूरसेन के बताएं गए मार्ग पर चलते हुए यह समाज निरन्तर सभी के लिए कार्य कर रहे हैं। महाराजा शूरसेन और अग्रसेन दोनों का जो रिश्ता है वह भाई का बताया गया है। महाभारत काल मे इसका वर्णन हैं। अम्बाला शहर में महापुरूषों के नाम से चौंकों का निर्माण व जीर्णोधार किया गया हैं। यह चौंक हमारे प्रेरणा के स्त्रोत है। आज समय की मांग है कि इन चौंकों से युवा पीढी को प्रेरणा मिल सकें। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में महाराजा शूरसेन की ऐसी प्रतिमा नहीं है जो आज यहां पर स्थापित की गई हैं। यह प्रतिमा आर्कषण का केन्द्र है। जीटी रोड से जाने वाले हर व्यक्ति को यह दिखेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सैनी भवन के गेट नम्बर 3 के नजदीक जो जगह खाली है उसका भी जीर्णोधार िकिया जाएगा ताकि यहां की सुन्दरता और बढ़ सकें। उन्होंने मूर्ति को तैयार करने वाले प्रसिद्ध मूर्तिकार जितेन्द्र गणेश की भी सराहना की।
इस मौके पर अम्बाला सर्कल सैनी सभा के प्रधान सतीश सैनी, पूर्व प्रधान देवेन्द्र सैनी, ओम प्रकाश सैनी, ठाकुर सैनी, शरशेर सैनी, पूर्व मेयर रमेश मल, सुन्दर ढींगरा, रितेश गोयल, मनदीप राणा, अमन सूद, रविन्द्र गुप्ता, अनिल सैनी, अनिल गुप्ता, राजेश गोयल, एडवोकेट दलजीत सिंह पूनिया, मनोज सैनी, जबल चौधरी, मुकेश बहल, पूर्ण प्रकाश सैनी, नरेन्द्र सैनी, नायब सिंह, आशु सैनी के साथ-साथ सैनी समाज के अन्य पदाधिकारीगण व गणमान्य लोग मौजूद रहें।