Logo
Header
img

सूर्यकुमार यादव की तकनीक में कमी ढूंढना कठिन: स्टीफन फ्लेमिंग

पर्थ, 31 अक्टूबर (हि.स.)। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी तकनीक में कमी ढूंढना कठिन है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ की एक उछालभरी, तेज पिच पर जहां केएल राहुल, विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा जैसे बड़े बल्लेबाज विफल रहे, वहां सूर्यकुमार ने 40 गेंदों में 68 रनों की बेजोड़ पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 133 रन बना सकी। हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट और दो गेंद शेष रहते लक्ष्य को पूरा कर मैच जीत लिया था। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के कार्यक्रम टी20 टाइम आउट कार्यक्रम में फ्लेमिंग ने कहा, ''सूर्यकुमार के पास वास्तव में सकारात्मक मानसिकता है।'' उन्होंने आगे कहा, ''उनके पास एक बहुत ही खुला और आक्रामक रुख है जो उन्हें बहुत सारे असामान्य क्षेत्रों में खेलने की अनुमति देता है। इसलिए उन्होंने एक ऐसी तकनीक तैयार की है, जिससे गेंदबाजों को सही लेंथ का पता लगाना मुश्किल हो रहा है। अगर गेंदबाज आगे फेंकते हैं तो वह कवर के ऊपर या मैदान के किसी ओर भी हिट कर देंगे, इसलिए उन्होंने एक ऐसी तकनीक विकसित की है, जिसमें कमजोरी खोजना कठिन है।''
Top