Logo
Header
img

हथियारों के सौदागर के ठिकाने पर एसटीएफ ने मारा छापा

कोलकाता, 2 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने उत्तर 24 परगना के बारासात थाना अंतर्गत खमार रामेश्वरपुर में एक हथियार तस्कर के घर छापेमारी की है। उसका नाम सुकुर अली (45 साल) है। उसके घर से दो इंप्रोवाइज्ड सिंगल शटर पिस्टल, एक सेवन एमएम पिस्टल, एक लॉन्ग राइफल, एक 12 बोर की इंप्रोवाइज पिस्टल, एक मैगजीन में भरी हुई पांचþ राउंड गोलियों के साथ सात गोलियां, आछ एमएम की 14 गोलियां और 303 एम्युनिशन की पांच गोलियां बरामद की गई हैं। इसके अलावा आठ किलो 500 ग्राम विस्फोटक पदार्थ भी बरामद हुए हैं। वह किस मकसद से इतनी भारी मात्रा में हथियारों को एकत्रित कर रखा था इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ के डीआईजी आईपीएस दीप नारायण गोस्वामी ने बुधवार सुबह इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज ही तड़के सुकुर अली के घर पुख्ता सूचना के बाद छापेमारी की गई थी। उसके खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह इतनी भारी मात्रा में हथियारों को कहां से ले आता था और कहां-कहां तस्करी करता था।
Top