घर से सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी,तलाश शुरू
राजगढ़ नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुरा स्थित काॅलोनी से कमरे का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाश 60 हजार के सोने-चांदी के आभूषण और 28 हजार नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने सोमवार को अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
थानाप्रभारी अवधेशसिंह तोमर के अनुसार ग्राम लक्ष्मणपुरा स्थित काॅलोनी निवासी नारायणीबाई (55) पत्नी रतन लोधा ने बताया कि बीती रात अज्ञात बदमाश कमरे का ताला तोड़कर 60 हजार रुपए कीमती सोने-चांदी के गहने और 28 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। बताया गया है घटना के दौरान परिवार वाले रिश्तेदारी में गए थे। पुलिस ने मौका-मुआयना कर अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।