Logo
Header
img

महिला बैंककर्मी के दो मोबाइल छीन ले गए बदमाश

राजगढ़,17 मार्च। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में गुना रोड स्थित निदान हाॅस्पिटल के सामने बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने बैंककर्मी महिला की स्कूटी को कट मारकर गिरा दिया और बैग छीन कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। थानाप्रभारी राजपालसिंह राठौर के अनुसार आईडीएफसी बैंककर्मी शाम्भवी (29) पुत्री मिमलेश द्विवेदी निवासी होशंगाबाद हालमुकाम कर्मचारी काॅलोनी ब्यावरा ने बताया कि देर शाम बैंक से घर लौट रही थी, तभी गुना रोड स्थित निदान हाॅस्पिटल के सामने बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने स्कूटी को कट मार दिया, जिससे वह गिर गई। तभी बदमाश महिला का बैग छीनकर भाग गए, जिसमें 20 हजार रुपए कीमती दो एन्ड्राॅयड मोबाइल और बैंक की चाबियां रखी हुई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
Top